Pages

Sunday 12 February 2017

आधे यूपी में बीजेपी की फतह, बाकियों का सूपड़ा साफ़

आधे यूपी में बीजेपी की फतह, बाकियों का सूपड़ा साफ़

लखनऊ. विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में बीजेपी का जलवा देखने को मिला है. यूपी में बीजेपी ने तीन सीटें जीत ली हैं.
गोरखपुर, कानपुर और बरेली की तीनों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. बीजेपी की इस जीत को विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
यूपी में जीत की खातिर बीजेपी ने निकाले अपने तीन रामबाण
बीजेपी का जलवा

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन से बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने जीत हासिल की. उन्होंने यहां से संजयन त्रिपाठी को हराया.
कानपुर-उन्नाव खंड की स्नातक सीट से एमएलसी का चुनाव बीजेपी के अरुण पाठक ने जीता है. उन्होंने 9154 वोटों से जीत हासिल की है. अरुण पाठक दूसरी बार एमएलसी बनने जा रहे हैं.
वहीं बरेली-मुरादाबाद एमएलसी स्नातक सीट से बीजेपी के जयपाल सिंह चुनाव जीते हैं.
डिंपल का वार, प्रेशर कुकर से उड़ा देंगे बीजेपी सरकार
कानपुर नगर, देहात और उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव निर्दल समूह के राज बहादुर सिंह चंदेल ने जीता है. उन्होंने 708 वोटों से जीत हासिल की है. वे पांचवीं बार शिक्षक एमएलसी का चुनाव जीते हैं.
शिक्षक समूह के सुरेश कुमार त्रिपाठी ने इलाहाबाद-झांसी शिक्षक सीट से फिर जीत दर्ज की है. इसमें सुरेश कुमार को 8456 वोट मिले जबकि अशोक कुमार को 6921 वोट मिले.

No comments: